हरफनमौला समाचार, धारी। ग्राम सभा अलचौना में बर्नेट होम्योपैथी के सौजन्य से डॉ. शबाना अंसारी ने ग्लोबल एकेडमी अलचौना चांफी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों सहित आसपास के लोगों की जांच की गई। साथ ही लोगों को शारीरिक, व्यक्तिगत हाईजीन, मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। लोगों को निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की गईं। इस दौरान ग्लोबल एकेडमी प्रबंधक लोकेश तिवारी, सुनीता तिवारी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, योगेंद्र कुमार, कल्पना करायत, सुनीता आर्या, राजू फुलारा, काजल बिष्ट, तनुजा जोशी आदि मौजूद रहे।
May 26, 2023
0Comment