छवि कुमारी, काव्य कर्नाटक, कमल पाठक, इशिता पाठक, उर्वशी भट्ट रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में हल्दूचौड़ स्थित एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने एनसीसी का पहला दिन, ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम, परीक्षा, बचपन आदि विषयों पर कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान छवि कुमारी, काव्य कर्नाटक, कमल पाठक, इशिता पाठक, उर्वशी भट्ट ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। निधि जोशी, भूमि पाठक, हर्षिता भौरियाल, हर्षिता फुलारा, खुशी आर्या द्वितीय स्थान पर रहे। तूलिका गुरुरानी, रश्मि नैनवाल, गायत्री दुर्गापाल, नम्रता शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एमएस परवाल ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के डायरेक्टर श्री सौरभ पाठक ने सभी विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।