September 13, 2020 0Comment

अंग्रेजो की भाषा का हम पर असर हो गया

-पूनम छिमवाल, भतरोजखान नैनीताल

अंग्रेजो की भाषा का हम पर असर हो गया है ।
हिंदुस्तानी भाषा का चलन मुश्किल हो गया है ।
अब हर घर बच्चा बर्गर पिज्जा और चाइनीज खाना सीख गया है
रोटी सब्जी को खाए अब जैसे ज़माना ही बीत गया है ।
अब बच्चा माता को मोम कहने लगा है ।और पिता को डेड ।
मम्मी पापा सुने तो जैसे सालो बीत गया है ।
हमारी मातृभाषा का अस्तित्व खत्म हो गया है ।
अंग्रेजीभाषा का अस्तित्व बढने लगा है ।
हमें हिंदी भाषा का मान बढ़ाना होगा
हर हिंदुस्तानी को हिंदी भाषा का महत्व समझाना होगा ।
तभी हम एक सच्चे हिंदुस्तानी कहलाऐंगे
जब हर दिन को हम हिंदी दिवस के रूप में मनायेंगे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment