गौजाजाली स्थित दून कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन वंदना के उपरांत प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर लखनऊ स्थित सेवा संकल्प संस्था द्वारा सामाजिक सरोकारों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही दून कान्वेंट स्कूल के कक्षा आठ के छात्र तन्मय जोशी को भी इंस्पायर मानक अवार्ड लिस्ट में द्वितीय बार चयनित होने पर प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खो-खो मैच सहित ड्रॉइंग ,पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग इत्यादि अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी ने बच्चों को ट्रॉफी, मेडल तथा सर्टिफिकेट वितरित करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर श्री पल्लव साह, उप प्रधानाचार्या श्रीमती गीता जोशी तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।