August 23, 2024 1Comment

दून कॉन्वेंट में कविता से बयां किया कोलकाता कांड का दर्द


हिमानी जोशी, तन्मय पांडेय, यशवंश चंद्रा, राधिका, आंचल, खुशबू रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में दून कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने परीक्षा, नवीं कक्षा का दर्द, कोलकाता कांड समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।


इस दौरान हिमानी जोशी, तन्मय पांडेय, यशवंश चंद्रा, राधिका, आंचल, खुशबू ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। गायत्री, गुरप्रीत कौर, कृतिका जोशी, खुशी भट‌्ट, शाहनुमा, इंदरजीत कौर द्वितीय स्थान पर रहे। हिमानी, दिनेश, तनुजा पांडेय, रवि, दिव्यांश कुमार, गरिमा, प्रियांशी, नव्या गुप्ता, नव्या जोशी, प्रणव तृतीय स्थान पर रहे।


इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के डायरेक्टर श्री पल्लव शाह और प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

Social Share

gtripathi

1 comments

  1. शानदार और प्रासंगिक

    Reply

Write a Reply or Comment