May 15, 2024 0Comment

डॉन बॉस्को में बाल कवियों के लपेटे में आए नेताजी

हर्षित शर्मा, प्रियांशु पांडे, गुंजन जोशी, प्रशंसा श्रीवास्तव, इशिका गुरुरानी, काव्या भट‌्ट रहे प्रथम स्थान पर

हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में बेरीपड़ाव हल्दूचौड़ स्थित डॉन बास्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान एक बाल कवि ने अपनी हास्य कविता के माध्यम से चुनाव के समय भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को लपेटे में लिया। इस कविता को सुनकर सभी श्रोता हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। इसी के साथ ही बच्चों ने मम्मी का किचन, विद्यार्थी का जीवन, हिस्ट्री है एक सवाल, हमारा देश, राजनीति, अन्नदाता कृषक आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।


इस दौरान हर्षित शर्मा, प्रियांशु पांडे, गुंजन जोशी, प्रशंसा श्रीवास्तव, इशिका गुरुरानी, काव्या भट‌्ट ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। मीना भाकुनी, लक्ष्मी शर्मा, हर्षिता जग्गी, मनस्वी, श्रीयांशु थापा, भूमिका, कीर्ति, हर्षित धोनी, आयुश मंडल द्वितीय स्थान पर रहे। भूमिका, दिव्या पालीवाल, दीक्षा शर्मा, प्रांजल पांडे, अंजलि जोशी तृतीय स्थान पर रहीं।

इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता श्रीवास्तव और चेयरपर्सन श्रीमती आरती बिष्ट ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रबंधक श्री गोपाल बिष्ट ने सभी विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान श्रीमती निर्मला तिवारी आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment