हरफनमौला समाचार, हल्द्वानी। कारगिल विजय दिवस के शहीदों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से उन्हें सिंथिया स्कूल के छात्रों द्वारा अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने कारगिल विजय दिवस को भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस का स्मारक बताया। कहा कि यह 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध की याद में यह दिवस मनाया जाता है। कारगिल युद्ध 26 जुलाई 1999 को भारत की जीत के साथ समाप्त हुआ। यह दिन दोनों पक्षों के जानमाल के भारी नुकसान की भी याद दिलाता है।
“कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता को कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में गौरवी जोशी व मानवी शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया, काव्या फर्त्याल व अंजली भाकुनी ने दूसरा, गरिमा भाकुनी व मिताली लोहनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन छात्रों के बोलने के कौशल, विषय और प्रस्तुति के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अपनी सोच और बोलने के कौशल को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना था। छात्रों ने बहुत रुचि, उत्साह और प्रतिस्पर्धी भावना दिखाई। इसने छात्रों को अनुसंधान, आत्मसात करने और प्रभावशाली अभिव्यक्ति के साथ बौद्धिक रूप से आगे बढ़ाने के अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया। गतिविधि प्रभारी अंकिता जोशी और मीना उप्रेती थीं। निर्णायक निर्मला पांडे और तनुजा डांगी थीं। इस दौरान तमाम शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
July 26, 2023
0Comment