October 11, 2022 2Comments

चल तुझे

-पूजा नेगी (पाखी)

चल तुझे दुनिया की रीत सीखाती हूँ।

खोए हुए तुझे,तेरे वजूद से मिलाती हूँ।

तू पकड़कर तो देख,दामन किसी का।

छूटे हुए पीछे,अपनों के हाथ गिनाती हूँ।

चल तुझे दुनिया की रीत सीखाती हूँ।

मिटाकर देख खुद को,अपनों के लिए

उठे हुए तुझ पर,कई सवाल गिनाती हूँ।

तेरे-मेरे के द्वंद्व से,बाहर आकर तो देख

तुझे तेरे अपनों के,मुखोटे दिखाती हूँ।

चल तुझे दुनिया की रीत सीखाती हूँ।

खोए हुए तुझे,तेरे वजूद से मिलाती हूँ।

Social Share

gtripathi

2 comments

  1. Very nice

    Keep it up

    Reply
  2. बहुत शानदार सृजन मैडम
    हार्दिक बधाई

    Reply

Write a Reply or Comment