-मेघा भट्ट, कक्षा – 9
दून कान्वेंट स्कूल, हल्द्वानी
हर घर की शान होती हैं, बेटियाँ
हर आँगन की मान होती हैं,बेटियाँ।
जब भी किसी घर मे जन्म लेती हैं, बेटियाँ
उस घर की लक्ष्मी मानी जाती हैं, बेटियाँ।
घर की सुंदरता को बढ़ाती हैं, बेटियाँ
सब का आदर ,सम्मान करती हैं
बेटियाँ ।
लक्ष्मी, गौरी, दुर्गा देवी
हर माँ का अवतार हैं, बेटियाँ ।
हर घर को खुश करती हैं, बेटियाँ फिर भी क्यों भार मानी जाती है बेटियाँ ?
मत समझो उस बेटी को भार
जो करती है तुम्हारे हर सपने को साकार ।
क्यों करते हो उस बेटी को नाराज?
जानो इससे हो जाएगा पूरा घर उदास ।
यही होना चाहिए हम सबका प्रयास,
हर बेटी को मिले प्यार ,सम्मान व विश्वास।