-अराधना शुक्ला, रूद्रपुर
शिक्षा जीवन का आधार है
जीवन बेहतर बनाने का यह एकमात्र मार्ग है
आओ सब मिलकर इसे बढ़ावा दें
कोई ना वंचित हो शिक्षा से
ऐसी सबको सीख दें,
बेटों ने किए हैं काम बड़े
बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर हैं खड़े
आओ इन्हें भी दे अधिकार समान
बेटियां भी कर सकती हैं सभी काम
रोशन कर सकती हैं मां बाप का नाम,
बनाए उन्हें भी ऐसी शख्सियत
उनके अंदर भी है अद्भुत काबिलियत
आओ बेटियां भी पढ़ाएं
उन्हें भी होनहार बनाएं
देश आगे बढ़ाएं।