September 24, 2022 1Comment

बंद करो दहेज प्रथा

-रेनुका आर्या

बंद करो दहेजप्रथा,
नारी का मत करो व्यापार,
स्वयं जिसे कहते तुम लक्ष्मी,
क्यों कर रहे फिर उसपर तुम अत्याचार |
दौलत के तराजू पर तोल के,
छीना तुमने उसका अधिकार,
नारी बिन जीवन है सुना,
थोड़ा तो करो विचार |
कभी संगनी, कभी भगिनी बन,
उसने लुटाया तुम पर प्यार,
दौलत के नशे में डूबे ए! मानव
लूट लिया तुमने उसकी खुशियों का संसार|
अब भी समय शेष है देखो,
करो स्वयं में जागरूकता का संचार,
कुरीतियों से ग्रहिस्त समाज का,
तुम करो अब बहिष्कार |
त्यागो दुर्बल सोच को अपनी ए! मानव,
करो परिवर्तित अपना व्यवहार,
हो सके जिससे समाज में,
स्वस्थ मानसिकता का निर्माण |
बंद करो दहेजप्रथा,
नारी का न करो व्यापार,
स्वयं जिसे कहते तुम लक्ष्मी,
क्यों कर रहे फिर उसपर तुम अत्याचार|

Social Share

gtripathi

1 comments

  1. Ban dahej prtha

    Reply

Write a Reply or Comment