दून कॉन्वेंट स्कूल एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
हल्द्वानी। दून कॉन्वेंट स्कूल एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 29 सितंबर 2024 को स्व. आनंदी देवी शिक्षा एवं साहित्य रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 विभूतियों को सम्मानित किया गया।
बरेली रोड स्थित दून कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमबीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर नरेंद्र सिजवाली, समाजसेवी नित्यानंद जोशी, स्कूल के डायरेक्टर पल्लव शाह, प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में केपी सिंह विकल पंतनगर, किशोर मनी दिनेशपुर, लीला खोलिया हल्द्वानी, मंजू सिजवाली महारा हल्द्वानी को आनंदी देवी साहित्य रत्न सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रमोद जोशी चिल्डृंस एकेडमी हल्दूचौड़, नीलम जोशी इम्पीरियम स्कूल गौलापार, निहारिका जोशी दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, गौरवी पांडे ईपीएस हल्द्वानी, लक्ष्मी नैनवाल दून कॉन्वेंट को आनंदी देवी शिक्षा रत्न सम्मान-2024 दिया गया।
इसके अलावा उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा में थर्ड रैंक लाकर नाम रोशन करने वाले पंकज भट्ट को आनंदी देवी प्रतिभा सम्मान-2024 से विभूषित किया गया।
इस अवसर पर एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें हास्य कवि वेद प्रकाश अंकुर, पूरन भट्ट, हर्षित जोशी, कमल सिंह, गर्वित जोशी, करन आर्या, ललिता परगाई, वंदना शर्मा, ललित भट्ट ने कविता पाठ करके समां बांध दिया।
मुख्य अतिथि नरेंद्र सिजवाली ने कहा कि शिक्षक अगर पाठ्यक्रम को मनोरंजन के रूप में प्रस्तुत करके पढ़ाएं तो कठिन से कठिन विषयों में छात्र-छात्राओं में रूचि पैदा की जा सकती है।
सम्मान समारोह के संयोजक दून कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने कहा कि हर वर्ष ये सम्मान शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चुनिंदा विभूतियों को दिया जाता है। इसका उद्देश्य समाज को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने किया।