May 04, 2024 1Comment

आनंदा एकेडमी में हास्य कविता से बयां किया परीक्षा का दर्द


खुशी पांडे, अनुकृति मिश्रा, योगिता पांडे, प्रियांशी नेगी, भूपाल रावत, तेजस्वी पंत रहे प्रथम स्थान पर
किच्छा। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में डहरिया स्थित द आनंदा एकेडमी स्कूल में शनिवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने परीक्षा की मुश्किल घड़ी, उत्तराखंड राज्य, मोबाइल, मेरा भाई देश की वीर जवान समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया।


इस दौरान खुशी पांडे, अनुकृति मिश्रा, योगिता पांडे, प्रियांशी नेगी, भूपाल रावत, तेजस्वी पंत ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। लक्षिता जोशी, मेघा शर्मा, सिया जलाल, प्रज्ञा पांडे द्वितीय स्थान पर रहे। सूर्यांशु भंडारी, नेहा जोशी, गुंजन राणा, दीप्तांशु जोशी, ज्योति, शिवप्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

स्कूल के प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानाचार्या माया बिष्ट समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

Social Share

gtripathi

1 comments

  1. सभी बच्चों को हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएँ

    Reply

Write a Reply or Comment