October 23, 2024 0Comment

एबीएम में कविता के माध्यम से सुनाई मां नंदा देवी की महिमा

प्राची पंत, लक्ष्मी नेगी, ज्योति दरियाल रहे प्रथम स्थान पर

हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में फतेहपुर स्थित एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने नंदा देवी मेला, सपनों की उड़ान, गाड़ी चालक, बीती बातें आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान प्राची पंत, लक्ष्मी नेगी, ज्योति दरियाल ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। मयंक, लक्षिता बिष्ट, रोशनी बोरा द्वितीय स्थान पर रहे। वृंदा सिंह, वैभवी जोशी, नंदिनी भट्ट, संस्कृति बिष्ट, वंशिका रानी, मुक्ता पंत, जानवी रौतेला, मनीषा, निहारिका कबड़वाल तृतीय स्थान पर रहीं।

इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के डायरेक्टर श्री दिवस शर्मा ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment