May 23, 2025 0Comment

लेक्स में कविता के माध्यम से बताया-मेरा भारत कैसा हो


कार्तिक आगरी, आराध्या उप्रेती, दिव्येंदु शर्मा, हंसिका भंडारी व पल्लवी चौहान रहे प्रथम

भीमताल : लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में शुक्रवार को स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों विभिन्न विषयों पर कविताएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया
कविता पाठ प्रतियोगिता का व्यंग्यश्री सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ कवि व लेखक गौरव त्रिपाठी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कक्षा तीन से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने ‘मेरी बहना’ विषय पर कविताएं प्रस्तुत कीं। इसमें कार्तिक आगरी प्रथम, मनुश्री पंत द्वितीय, दृष्टि दुमका व देवांश जोशी तृतीय स्थान पर रहे। अद्रिजा पांडे को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कक्षा 6 से 8 तक के विषय ‘हाय रे मोबाइल’ पर प्रस्तुत की गई कविताओं में आराध्या उप्रेती प्रथम, रुचिर बिष्ट द्वितीय, सार्थक पांडे व मीमांसा बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। आराध्या रौतेला और मोहना भगत को सांत्वना पुरस्कार मिला। कक्षा 9 से दसवीं तक के लिए निर्धारित विषय ‘मेरा भारत कैसा हो’ पर कविता पाठ में दिव्येंदु शर्मा प्रथम, हर्षित जोशी द्वितीय और दक्ष पंत को तृतीय स्थान मिला। कक्षा 11 व 12वीं के बच्चों ने आतंकवाद विषय पर कविता सुनाई। इसमें हंसिका भंडारी व पल्लवी चौहान को प्रथम, अर्पित राणा और कशिश साहू को द्वितीय व आस्था चनौतिया को तृतीय और मनस्वी आर्य को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 95 विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया था। जिसमें से श्रेष्ठ 20 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए थे। निर्णायक और अतिथि के रूप में हल्द्वानी के वरिष्ठ कवि गौरव त्रिपाठी ने सभी बाल कवियों को कविता लेखन की बारीकियों से अवगत कराया और हास्य कविता रात रात भर रट्टा मारा सुबह को सब उड़ जाए प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य श्री एसएस नेगी ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। संचालन शिक्षिका कंचन जोशी ने किया।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment