January 15, 2025 0Comment

अखबार

-बिपाषा पौडियाल, हल्द्वानी

लेकर खबरों का भंडार
रोज़ सुबह जब घर में आता अखबार,
कुछ ज्ञान की कुछ दुनिया की,
खबरे लेकर आता अखबार।

सुबह – सुबह की पहली किरण के संग,
राजनीति की, सामाज की, खेल की
और विश्व की घटनाएं तथा देश की खबरें लाता अखबार,
हमें पूरी दुनिया का,
अखबार अपने पन्नों से दे जाता ज्ञान।

है अखबार एक ऐसा दर्पण
जो हम सबको दुनिया की सच्चाई दिखाता है,
जिसकी खबरें हमे सोचने पर मजबूर करती है,
और अपने विचारों को बदलने का मौका देती है।
आइये हम अखबार की दुनिया में खो जाए,
और सारी दुनिया का ज्ञान इससे हम पाये।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment