दिव्या तड़ागी, भावना भैसोड़ा, अनन्या बिष्ट, आयुशी बोहरा, नीमा टम्टा, काव्या भट्ट, योगिता मौर्या रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में पनियाली स्थित द मास्टर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने परीक्षा, दो का पहाड़ा, एक्जाम, पहाड़ से पलायन, किताबों का नशा, गांव बसानी आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान दिव्या तड़ागी, भावना भैसोड़ा, अनन्या बिष्ट, आयुशी बोहरा, नीमा टम्टा, काव्या भट्ट, योगिता मौर्या ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। मयंक गोस्वामी, वैष्णवी मेहता, भविष्या पपनै, दीपा मेहरा, तनु चौधरी, ज्योति भट्ट, भूमिका भट्ट द्वितीय स्थान पर रहे। ईशा भैसोड़ा, साक्षी रौतेला, दक्ष शर्मा, पलक तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के प्रबंधक श्री चंदन सिंह रैक्वाल ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमेश एस मेहरा ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।