November 11, 2024 0Comment

ग्रीन फील्ड एकेडमी रामनगर में कविता से बताई गुरु की महिमा

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा में संपन्न हुआ स्वरचित बाल कवि सम्मेलन
रामनगर : ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा में विद्यालय प्रबंध निदेशक श्री एस.पी.एस. रावत जी व विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन बिष्ट के सह निर्देशन में हरफनमौला साहित्यिक संस्था हल्द्वानी के बैनर तले स्वरचित बाल कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात हास्य कवि एवं युवा व्यंगकार और हरफनमौला साहित्यिक संस्था हल्द्वानी के संस्थापक श्री गौरव त्रिपाठी एवं ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों से आए कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के बाल कवियों ने मंचस्थ विराजित होकर एक -से बढ़कर एक अलग-अलग शीर्षकों पर अपनी-अपनी स्वरचित कविताओं का हृदयस्पर्शी वाचन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया। बच्चों ने जहां कविता के माध्यम से गुरु की महिमा बताई वहीं मरचूला बस हादसे पर सबका ध्यान आकर्षित कर सोचने पर विवश किया।
तत्पश्चात प्रतियोगिता के मध्य में निर्णायक मंडल की भूमिका में बैठे प्रख्यात हास्य कवि एवं युवा व्यंग्यकार गौरव त्रिपाठी ने सभागार में अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को नई-नई कविताएं बनाने के संदर्भ में प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें उनके उज्जवलमय भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। क्रमशः विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन बिस्ट नें छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, और भविष्य में नई कविताएं बनाने व लिखने के संबंध में अनेक बिंदुओं पर अपने मुखारविंद से छात्र छात्रों को प्रेरित किया।


तदुपरांत कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी कविताओं का वाचन किया और निर्णायक महोदय ने कविता की मौलिकता और प्रस्तुतीकरण को मध्यनजर रखते हुए विजेताओं का पारदर्शी परिणाम मंच के समक्ष पटल पर प्रस्तुत किया। जिनमे क्रमशः कनिष्ठ वर्ग में रमीज कक्षा-7 ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा रामनगर ने प्रथम स्थान हासिल किया, क्रमशः असप्रीत सिंह कक्षा-8 गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामनगर नें द्वितीय स्थान और अखिल सिंह कक्षा-7 मेहरा पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया तथा वरिष्ठ वर्ग में सिमरन कक्षा-9, धारना भारद्वाज कक्षा-12, ऋतिक मेहरा कक्षा-10 ग्रीनफील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा नें क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वरचित बालकवि सम्मेलन प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बढ़ते कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक महोदय गौरव त्रिपाठी जी नें अपनी स्वरचित हास्य कविताओं के शब्द विन्यास से सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट भर दी, सभागार में सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया धन्य है ऐसे कवि और धन्य है उनकी लेखनी।

अंततोगत्वा कार्यक्रम का समापन करते हुए ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन बिस्ट नें अपने संभाषण में समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हिंदी साहित्य से रबरू कराया तथा भविष्य में कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। और फलतः सभागार में कार्यक्रम संपन्न किया।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment