कनिष्का सुयाल, प्रांजल जोशी, गुंजन, मनस्वी चंद्रा, चेताली चंद, यशस्वी चंदोला, आरुषि महतोलिया रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में जयपुर बीसा स्थित शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने आपदा, उत्तराखंड के 13 जिलों, आज का दशानन, गूगल या गुरु, दुर्गा मां की प्रेरणा आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान कनिष्का सुयाल, प्रांजल जोशी, गुंजन, मनस्वी चंद्रा, चेताली चंद, यशस्वी चंदोला, आरुषि महतोलिया ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। माही नैन, गरिमा, कोमल भट्ट, प्रज्ञा मनराल, गरिमा पंत, गुंजन कार्की द्वितीय स्थान पर रहे। श्रेया कबड़वाल, परिधि साहू, गौरव मेहता , दृष्टि पालीवाल, भव्या सनवाल तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक श्रीमती अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष पांडेय समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।