July 26, 2024 3Comments

मैं और मेरा हिंदुस्तान

-किरन सागर
नगर निगम बालिका इंटर कालेज काठगोदाम

मैं मेंरे हिन्दूस्तान से बहुत प्यार करती हूँ,
शहीद हुए हर एक जवान पर अभिमान करती हूँ,
हर शहीद के बहाए लहू का सम्मान करती हूँ।

लहू देकर जिसकी हिफाज़त की इन वीरों ने,
देश की उस मिट्टी को मन से प्रणाम करती हूँ।
हर जुबान से वंदे मातरम् का नारा
गूंज उठता है,
जब भी भारत मां का लाल सरहद पर शहादत पाता है।

हिन्दू है या मुस्लिम है, या है सिख ईसाई,
तिरंगे का सम्मान करने वाले सब हैं भाई भाई।
चड़ गए जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, मैं उन्हें शत शत प्रणाम करती हूँ।

मैं देश के हर एक भारतीय का सम्मान करती हूँ।
तिरंगा हो कफन मेरा एक दिन, मन में बस यही अरमान रखती हूँ।

 

Social Share

gtripathi

3 comments

  1. Good to go Kiran….God bless you

    Reply
  2. Very nice bachha so very well aap sabhi desh ka bhavishya hain.

    Reply
  3. Nice and Weldon….god bless you

    Reply

Write a Reply or Comment