दून कॉन्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
हल्द्वानी। दून कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्व. आनंदी देवी सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा एवं साहित्य से जुड़ी दस विभूतियों को स्व. आनंदी देवी सम्मान 2023 दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के लिए चंद्रकला बिष्ट, नीमा आर्या, ममता राजपूत, शेर प्रताप सिंह को एवं साहित्य के लिए डॉ. अंकिता चांदना, वेदप्रकाश अंकुर, पूरन भट्ट, योगेश बहुगुणा योगी, ललित भट्ट, मनीष पंत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विशिष्ट अतिथि कुमाउं विश्वविद्यालय के रि. प्रोफेसर भुवन लाल साह, दून कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर पल्लव साह, भाविप के रीजनल सचिव भगवान सहाय, स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों और साहित्यकारों ने हमेशा से अहम भूमिका निभाई है। इसलिए ऐसी विभूतियों का सम्मान काफी आवश्यक है। इस दौरान सम्मान समारोह के संयोजक एवं प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने कहा कि उनकी दादी जी स्व. आनंदी देवी एवं पिताजी स्व. जगन्नाथ जोशी की याद में यह सम्मान अब हर वर्ष दिया जाएगा।
कार्यक्रम में वेद प्रकाश अंकुर ने सुनाया-अपने घर के आसपास सफाई करने में शर्म कैसी, मच्छर काटेंगे तो तुझे डेंगू मलेरिया हो जाएगा। योगेश बहुगुणा योगी ने कहा-मैं किनारा लहर आप बन जाइये, नैन मैं हूं नजर आप बन जाइये। ललित भट्ट ने सुनाया- धरा में घर बनाया है लेकिन, आसमान में रहते हैं, हम सौभाग्यशाली हैं कि हिंदुस्तान में रहते हैं। मनीष पंत ने सुनाया-गुजरी बीती बातों का मरघट सुलगाए बैठा था। माजी ऐसे मेरा मुस्तकबिल उलझाए बैठा था। मंजू सिजवाली ने कहा-लेना है तुझे जीने का मजा, मत कर तू नशा, मत कर तू नशा। इसके अलावा वरिष्ठ कवि पूरन भट्ट, कमल सिंह, अंकिता चांदना, दीप्ती दया जोशी, हर्षिल कुमार, माया नवीन जोशी, हेमलता मलारा, करन आर्या, हर्षिता जोशी, लक्षिता जोशी, लकी, शाहनुमा ने भी कविता पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर नागेश दुबे, दीपक कुमार, गीता अधिकारी, छाया भंडारी, नेहा नेगी, लक्ष्मी नैनवाल, मोहन धपोला आदि मौजूद रहे।