September 09, 2023 0Comment

डॉ. अंकिता चांदना ने फिजियोथैरिपी के क्षेत्र में नई तकनीकों की जानकारी दी


वीथ्री कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस रूद्रपुर में कार्यक्रम का आयोजन
हल्द्वानी। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर हल्द्वानी की प्रसिद्ध सीनियर फिजियोथैरिपिस्ट एवं हेल्थ केयर सेंटर की डायरेक्टर डॉ. अंकिता चांदना ने वीथ्री कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस रूद्रपुर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को फिजियोथैरिपी के क्षेत्र में नई तकनीकों और नई चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी। साथ ही अपने अनुभव भी साझा किए।

उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपिस्ट का मुख्य उद्देश्य मरीज को वापस फिट करना एवं उसकी दिनचर्या चलाने लायक बनाना है। साथ ही मांसपेशियों एवं जोड़ों में ताकत पैदा करना है और आपके इलाज से मरीज का ठीक होना ही आपकी वास्तविक खुशी एवं सफलता है। उन्होंने छात्रों से अपील की वे अपना सौ फीसदी योगदान दें। साथ ही स्वयं को आधुनिक तकनीक और नए उपकरणों की जानकारी से अपडेट रखें। यही अपने क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है।

डॉ. अंकिता चांदना ने कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके की। कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टर प्रजेंटेंशन भी किया, जिनके चयन के लिए डॉ. अंकिता चांदना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान कॉलेज के मैनेजमेंट हेड जतिन त्रिपाठी आदि मौजूद रहेे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment