गौरव कोरंगा, दीपक ने पाया प्रथम स्थान
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में बजवालपुर स्थित श्री साईं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने दोस्त, प्रकृति, मेरा भारत समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान गौरव कोरंगा, दीपक ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। नितिन मेहरा, जितिन, प्राची कश्यप द्वितीय स्थान पर रहे। मानसी गोस्वामी, सारस्वत दुर्गापाल, कृतिका नेगी तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने के गुर सिखाए।
संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के प्रबंधक श्री बीसी पांडेय ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल के कई शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।