August 01, 2023 0Comment

फूलचौड़ इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रस्तुत कीं उत्कृष्ट रचनाएं

प्रेमचंद की जयंती पर बाल कवि सम्मेलन का आयोजन
हरफनमौला समाचार, हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से मंगलवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ में प्रेमचंद की जयंती पर बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान 15 से अधिक बच्चों ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।


स्कूल सभागार में शिक्षकों ने कथा सम्राट प्रेमचंद के जीवन और उनके साहित्य पर सबसे पहले प्रकाश डाला। स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष कुमार शर्मा ने कहा कि कविताओं के माध्यम से हम समाज को जागरुक करने का प्रयास कर सकते हैं। साहित्य समाज का आइना होता है। बच्चे अभी से कविताएं लिखकर साहित्य से जुड़कर अच्छे नागरिक बन सकते हैं। हिंदी शिक्षक दिनेश कर्नाटक ने भी बच्चों को साहित्य लेखन के प्रति जागरुक किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। कार्यक्रम में कविताएं प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किए गए।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment