July 26, 2023 0Comment

दून कान्वेंट में किया गया कारगिल शहीदों को याद

हरफनमौला समाचार, हल्द्वानी। गौजाजाली स्थित दून कान्वेंट स्कूल में कारगिल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें जवानों को समर्पित नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बच्चों को इस दिवस की महत्ता के बारे में समझाया तथा उनसे एक सच्चे देशभक्त के समान अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में गीता जोशी, नेहा नेगी, संध्या गोस्वामी, दीपा पंत, दीपक, कन्नू दरमवाल सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment