May 03, 2023 0Comment

केवी कॉन्वेंट के बच्चों ने किया हंसा-हंसाकर लोटपोट


सूरज, साक्षी, पलक, नमन, अन्वी, चंद्रमोहन आए प्रथम
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से रामपुर रोड स्थित केवी कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को वीर केसरी चंद के शहीद दिवस पर बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाकर श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया।


बाल कवि सम्मेलन में सूरज, साक्षी, पलक, नमन, अन्वी, चंद्रमोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही निश्छल, याशिता, खुशी, मानसी, हिमांशु, सुमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ईशिका, उपासना, समृद्धि खर्कवाल, लक्षिता, भूमि, समीक्षा, अर्शली, याशवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। इस दौरान सुनीता भाकुनी, चंद्रकला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment