हर्षिता, अद्विका, गौरव, विशाखा, गायत्री, कुमकुम, रश्मि आए प्रथम
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से गौलापार स्थित इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने भगवत गीता, श्रीराम, परीक्षा, नारी आदि विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाकर समां बांध दिया।
बाल कवि सम्मेलन में हर्षिता सनवाल, अद्विका नेगी, गौरव पलड़िया, विशाखा, गायत्री, कुमकुम, रश्मि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही निहारिका रैक्वाल, मान्या कार्की, नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राधिका थुवाल, गौरी भट्ट, रेणुका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। इस दौरान प्रबंधक करनवीर गंगोला ने बच्चों को साहित्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।