संजना, मृणाल, सिद्धांत, कृतार्थ, हर्षित आए प्रथम
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से हल्दूचौड़ स्थित डॉन बास्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं अपना दबदबा कायम किया।
बाल कवि सम्मेलन में संजना रावत, मृणाल सिजवाली, सिद्धांत तिवारी, कृतार्थ मिश्रा, हर्षित धोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही गोकुल पांडे, गुंजन जोशी, निहारिका जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अर्पित कुमार, श्रीयांशु थापा, आयुश मंडल, नंदिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। इस दौरान प्रबंधक गोपाल बिष्ट, प्रधानाचार्या विनीता श्रीवास्तव, शिक्षिका निर्मला तिवारी आदि मौजूद रहे।