August 15, 2022 0Comment

दून कान्वेंट स्कूल में आजादी की 75वी वर्षगांठ पर भव्य आयोजन

स्वतन्त्रता दिवस :-बोर्ड टॉपर्स को किया गया सम्मानित।

आज दिनांक 15 अगस्त 2022 (सोमवार) को बरेली रोड,हल्द्वानी स्थित दून कान्वेंट स्कूल में आजादी की 75वी वर्षगांठ मनाते हुए कई कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान देशभक्ति गीतों व नारों द्वारा सभी ने अपना उत्साह दिखाया।


स्वतंत्रता दिवस को और भी अधिक स्मरणीय बनाते हुए प्रधानाचार्य ने शिक्षकों सहित विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों का गायन ,नृत्य व शहीदों के जीवन पर आधारित नाटक की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

स्कूल प्रबंधन द्वारा इस वर्ष कक्षा 10 व कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में नकद पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के सचिव डॉ बी.एल.साह तथा निदेशक पल्लव साह द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता के सच्चे अर्थ को समझने पर जोर दिया गया।

अंत में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment