August 14, 2022 0Comment

सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली विशाल रैली

आजादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान देते हुए आज सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के कक्षा7 से कक्षा12 तक के छात्र छात्राओं ने एक विशाल रैली निकाल कर आम जनता को देश के प्रति जागरूक व समर्पण की भावना दिखाने जा अनुरोध किया और हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर महोत्सव में भागीदारी निभाने को कहा।

सिंथिया स्कूल के प्रांगण से शुरू हुई इस रैली में 78 यू के एन सी सी बटालियन हल्द्वानी से सम्बद्ध स्कूल की जूनियर व सीनियर ईकाई के एन सी सी केडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व तमाम छात्र, स्कूल के शिक्षक व अभिभावक सम्मिलित हुए।

रैली को स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश प्रेम व उसके प्रति समर्पण को हम सबने अपना अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से करते हुए देश के विकास में योगदान देकर सिद्ध करना चाहिए। रैली के दौरान केडेट्स व छात्रों ने तमाम नारे लगाकर आम लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया, उन्होंने ‘बंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’, तिरंगा मेरी शान, तिरंगा मेरी पहचान, देश व तिरंगा है तो हम हैं, जैसे नारे लगाकर और हाथों मे लहराता तिरंगा लेकर सभी को देशभक्ति के प्रवाह में बह जाने को प्रेरित किया।

रैली स्कूल के प्रांगण से शुरू होकर जज फार्म के तमाम आंतरिक मार्गो से होते हुए वापस स्कूल पर आकर समाप्त हुई इस रैली में 110एन सी सी केडेट्स, 50 राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक व सैकड़ों के संख्या में छात्र छात्राओं समेत तमाम शिक्षक व अभिभावक सम्मिलित हुए। तिरंगा रैली में एन सी सी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर बी बी जोशी, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद्र मिश्रा, महेश जोशी, के सी पंत, तनुजा भट्ट, नीमा पाण्डे, ऋचा कर्नाटक, भूपेन्द्र सिंह, प्रीति जोशी, शीला बिष्ट, एस एस कपकोटी, कविता लोहनी, पूनम बिष्ट, शिप्रा, त्रिभुवन जोशी, प्रकाश शर्मा समेत बड़ी संख्या में छात्र व अभिभावको ने उपस्थित रह कर छात्रों के प्रयास को सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment