-ललिता मिश्रा, एक्सपोंसियल हाईस्कूल, बिंदुखत्ता, लालकुआं
होली का त्योहार आया,
खुशियों की सौगात लाया,
रंगों की उड़ान लाया।
होली का त्योहार आया,
प्यार की गंगा संग में लाया।
सबके मन को भाया।
होली का त्योहार आया,
एक दूजे को रंग में रंगने आया,
सब के साथ घुल मिलने को आया।