हल्द्वानी। उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कवि एवं उपन्यासकार गौरव त्रिपाठी को शोभना फिल्म फेस्टिवल-2020 की चयन समिति का सदस्य चयनित किया गया है। बता दें कि शोभना वेलफेयर सोसाइटी, दिल्ली के तत्वावधान में शोभना फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल के संस्थापक एवं फेस्टिवल निदेशक सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि., दिल्ली ‘शोभना फिल्म फेस्टिवल-2020’ के नाम से पहला फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। इसमें कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है। इसमें भाग लेने का कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी को ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म की लंबाई कम से कम 1 मिनट और अधिकतम 30 मिनट होनी चाहिए। कुल 30 फिल्में स्क्रीनिंग के लिए चुनी जायेंगीं, जिनमें से कुल तीन श्रेष्ठ फिल्मों का चुनाव कर उनको क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान के रूप में ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बाकी चुनी हुईं फिल्मों को भी प्रतिभागी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ निर्देशक, श्रेष्ठ कहानी लेखक, श्रेष्ठ अभिनेता अभिनेत्री, श्रेष्ठ कैमरामैन, श्रेष्ठ स्क्रीनप्ले, श्रेष्ठ बाल बालिका कलाकार, श्रेष्ठ एडिटर, श्रेष्ठ संगीत वर्गों में भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
एंट्री भेजने की तारीख 15 सितंबर, 2020 से 15 अक्टूबर, 2020 होगी। स्क्रीनिंग 12 व 13 नवंबर, 2020 की जाएगी और फेस्टिवल की तारीख 14 नवंबर, 2020 रहेगी।
बता दें कि युवा कवि एवं व्यंग्यकार गौरव त्रिपाठी ने काफी कम समय में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। नवंबर 2005 से व्यंग्य लेखन की शुरूआत करने के बाद अब तक कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में उनके लेख छप चुके हैं। उन्होंने एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, उत्तर प्रदेश से डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन की परीक्षा में 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके बाद उन्होंने कुषाभाउ ठाकरे जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से मास्टर आफ जनर्लिज्म (एमजे) की डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। वे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कांस्य पदक विजेता हैं। पत्रकारिता की शिक्षा के दौरान उन्होंने नवभारत, रायपुर समाचार पत्र में इंटर्नशिप की। उन्हें इलेक्ट्रानिक मीडिया का भी अनुभव प्राप्त है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत नई दुनिया, रायपुर समाचार पत्र से की। इस समय वे हिंदी दैनिक अमर उजाला, हल्द्वानी, उत्तराखंड में वरिष्ठ उपसंपादक के पद पर कार्यरत हैं। देश भर के कवि सम्मेलनों में भाग लेने के बाद कविता के गिरते स्तर को देखते हुए गौरव त्रिपाठी ने हल्द्वानी में हरफनमौला साहित्यिक संस्था की स्थापना की। संस्था के माध्यम से वे स्कूली बच्चांे में साहित्य की रूचि जगाने का प्रयास कर रहे हैं। वे हांगकांग और मकाउ की यात्रा भी कर चुके हैं।
संप्रति
ःःःःःःःःःः
1. अमर उजाला समाचार पत्र में वरिष्ठ उपसंपादक पद पर कार्यरत
2. हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष
पुस्तकें
ःःःःःःःःःःःः
1.पैकेज का पपलू, 2010
2.दोराहे पर जिंदगी, 2015
3.कपूत, हास्य व्यंग्य उपन्यास, 2016
4.दामोदर दा, हास्य व्यंग्य उपन्यास, 2019
5.कविवर फंसे कोरोना में, लघु काव्य संग्रह 2020
तीन किताबों पर एमबीपीजी काॅलेज की छात्रा किरन आर्या ने शोध किया है।
कई लेखों का कुमाउंनी में अनुवाद, साथ ही विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित।
सम्मान
ःःःःःःःःःःःः
1.वर्ष 2012 में स्व. भगवती देवी प्रजापति व्यंग्यश्री सम्मान, हल्द्वानी।
2.वर्ष 2015 में शोभना सम्मान, दिल्ली पुस्तक मेला।
3.वर्ष 2015 में आधुनिक दुनिया अवार्ड, सितारगंज।
4.वर्ष 2016 में रोटरी क्लब दिल्ली हिंदी सेवी सम्मान।
5.वर्ष 2016 में व्यंग्य रत्न सम्मान, गणपति एजुकेशनल सोसायटी, हल्द्वानी।
6.वर्ष 2017 में हास्य रत्न सम्मान, एसएस डिग्री काॅलेज, शाहजहांपुर यूपी।
7.वर्ष 2019 में विशिष्ट अतिथि सम्मान, गांधी भवन दिल्ली।
शिरकत
ःःःःःःःःःःःःःः
1.साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से आयोजित दो दिवसीय व्यंग्य कार्यशाला में शिरकत।
2.2015 से लगातार रामपुर आकाशवाणी में वार्ता रिकार्डिंग, इसके अलावा कुमाउं वाणी सामुदायिक रेडियो मुक्तेश्वर, जनवाणी सामुदायिक रेडियो पंतनगर, हेलो हल्द्वानी रेडियो हल्द्वानी में कविता पाठ की रिकार्डिंग।
3.विश्व पुस्तक मेले में आयोजित युवा व्यंग्यकार सम्मेलन में भाग।
4.नैनीताल में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम। राम सेवक सभा
5.शोभना सम्मान नई दिल्ली 2019 में विशिष्ट अतिथि
विदेश यात्राएं
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
-हांगकांग, मकाउ।