शोभना फ़िल्म फेस्टिवल 2020 की हुई घोषणा
14 नवम्बर को विजेताओं के नाम घोषित होंगे
शोभना वेलफेयर सोसाइटी, दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हो रहे शोभना फ़िल्म फेस्टिवल के पोस्टर को लॉन्च करते हुए फेस्टिवल के संस्थापक एवं फेस्टिवल निदेशक सुमित प्रताप सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि., दिल्ली ‘शोभना फ़िल्म फेस्टिवल-2020’ के नाम से पहला फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है। इस फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। इसमें कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है। इसमें भाग लेने का कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी को ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। शॉर्ट / डॉक्यूमेंट्री फिल्म की लंबाई कम से कम 1 मिनट और अधिकतम 30 मिनट होनी चाहिए। कुल 30 फिल्में स्क्रीनिंग के लिए चुनी जायेंगीं, जिनमें से कुल तीन श्रेष्ठ फिल्मों का चुनाव कर उनको क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान के रूप में ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बाकी चुनी हुईं फिल्मों को भी प्रतिभागी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ निर्देशक, श्रेष्ठ कहानी/लेखक, श्रेष्ठ अभिनेता/अभिनेत्री, श्रेष्ठ कैमरामैन, श्रेष्ठ स्क्रीनप्ले, श्रेष्ठ बाल/बालिका कलाकार, श्रेष्ठ एडिटर, श्रेष्ठ संगीत वर्गों में भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
एंट्री भेजने की तारीख 15 सितंबर, 2020 से 15 अक्टूबर, 2020 होगी। स्क्रीनिंग 12 व 13 नवंबर, 2020 की जाएगी और फेस्टिवल की तारीख 14 नवंबर, 2020 रहेगी।
ज्ञात हो कि इस फेस्टिवल में चयन समिति के सदस्य व निर्णायक देश-विदेश के लेखक, फ़िल्मकार व अपने-अपने क्षेत्र की चर्चित हस्तियां रहेंगीं।