लक्ष्य की खोज में
डूबे ना रहो अंधेरों में,
लक्ष्य बनाना जीवन का प्रथम प्रमाण
विद्यार्थी जीवन सर्वोच्च महान
जीवन में कुछ करने की जिज्ञासा जगाओ
अंधेरों से लड़ने की ज्योति जलाओ
जीवन में कुछ सीखने की पहली उमंग
जीवन की ये है पहली जंग
कुछ करने की ठानो मन से
भटको न ये जीवन की जंग से
यह मौका ना मिलेगा कभी दोबारा
लक्ष्य पर लुटा दो अपना जीवन सारा
मुश्किलें आएंगी सदा जीवन में,
परंतु परिश्रम करो हमेशा जीवन में।
-रीता जोशी, अमर शहीद नरेंद्र कुमार सिंह जीआईसी बनलेख बागेश्वर
https://www.youtube.com/watch?v=4NFWxiZ6QI0