July 15, 2019 0Comment

आओ बरखा रानी

आओ बरखा रानी,
दो हमें तुम पानी।
आओ बरखा रानी,
दो हमें तुम पानी।

तुमरे बिन हम नहीं रह सकते,
जीवन संभव न कर सकते।
आओ बरखा रानी,
दो हमें तुम पानी।

तुमरे बिन पशु-पक्षी न रह सकते,
आओ बरखा रानी।
दो पशु पक्षियों को पानी
तुमरे बिन पेड़ नहीं रह सकते,
आओ बरखा रानी दो पौधों को पानी।

तुमरे बिन फसल न उग सकती,
आओ बरखा रानी, दो हम सबको तुम पानी।
बना दो जीवन कुशल, बना दो जीवन खुशहाल।
आओ बरखा रानी, तुम हमें दो पानी।

-कनिष्का बोरा, कक्षा पांच
जय अरिहंत इंटरनेशनल

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment