July 15, 2019 0Comment

बरखा रानी आती है

जब-जब पानी आता है,
पत्ते, फूल खिलाता है।
बरखा रानी आती है,
रिमझिम पानी लाती है।

पानी आता झर-झर,
बादल गरजते गर-गर-गर।
बिजली रानी चमकती है,
लगता अच्छा नभ-मंडल।

कभी आता ज्यादा पानी,
कभी आता पानी कम।
कभी कहीं पर बाढ़ बोलती
कभी बोलता सूखापन।

-अक्षया बिष्ट, कक्षा पांच
जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment