July 16, 2020 0Comment

लक्ष्य


लक्ष्य की खोज में
डूबे ना रहो अंधेरों में,
लक्ष्य बनाना जीवन का प्रथम प्रमाण

विद्यार्थी जीवन सर्वोच्च महान
जीवन में कुछ करने की जिज्ञासा जगाओ
अंधेरों से लड़ने की ज्योति जलाओ
जीवन में कुछ सीखने की पहली उमंग
जीवन की ये है पहली जंग

कुछ करने की ठानो मन से
भटको न ये जीवन की जंग से
यह मौका ना मिलेगा कभी दोबारा

लक्ष्य पर लुटा दो अपना जीवन सारा
मुश्किलें आएंगी सदा जीवन में,
परंतु परिश्रम करो हमेशा जीवन में।

-रीता जोशी, अमर शहीद नरेंद्र कुमार सिंह जीआईसी बनलेख बागेश्वर

https://www.youtube.com/watch?v=4NFWxiZ6QI0

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment