रब हंसता हुआ रखे आपको,
आप हंसते हुए ही अच्छे लगते हो,
उस घर में खुशहाली आए,
जिस घर में आप के जैसा पिता हो।
तारों सा चमकते आप हो,
सूरज की जैसी रोशनी हो,
उस घर में खुशहाली आए,
जिस घर में आपके जैसा पिता हो,
आप खुशियों के महलों में बैठें,
कोई गम न आपके पास आए,
न उम्र का पहरा हो आप पे,
मेरे दिल की दुआ ये रंग लाए।
-रिफा अंसारी, पीएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी