September 08, 2017 3Comments

युवा दिलों की धड़कन शेखर पाखी, हिन्दी कविता का नया सितारा

नाम – शेखर पाखी (चन्द्र शेखर)

माता का नाम – श्रीमती सरोज देवी
पिता का नाम – श्री रामानंद
जन्मतिथि – 05-07-1991
विधा – श्रृगांर/ गीत
विशेष – युवाओं को अपनी संस्कृति की ओर लाने में विशेष पहचान।
शिक्षा – बी. ए. हिन्दी, बी.एस.सी. बायोटेक्नोलॉजी, एम. ए. हिन्दी, एवं अध्ययनरत।
काव्य जीवन – पिछले 6 वर्षों से हिन्दी कवि सम्मेलन के मंच पर सक्रिय, रामपुर आकाशवाणी रेडियो स्टेशन, पन्तनगर जनवाणी रेडियो स्टेशन, हैलो हल्दवानी रेडियो स्टेशन, कुमांऊ वाणी रेडियो स्टेशन से नियमित अतंराल पर कवि सम्मेलनों में प्रस्तुति,
विभिन्न प्रोफेशनल कालेजों में एकल कविता पाठ, विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कविताओं की प्रस्तुति, विभिन्न मासिक पत्रिकाओं में कविताएं प्रकाशित, हरफ़नमौला साहित्यिक संस्था के सदस्य के रुप में नव युवा साहित्यकारों को आगे लाने में कार्यरत।।
Social Share

gtripathi

3 comments

  1. बहुत ही बढ़िया छोटे भाई उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ आशीर्वादयुवाओ को कविताओं शेरों शायरियों से जोड़ते चलो

    Reply
  2. Congrats shekhar…..wish u a good luck for ur future…

    Reply
  3. Love u always jassu bhaiya..Apna pyar aise hi bnaye rkhna

    Reply

Write a Reply or Comment