पापा आपने दुनिया बनाई
मेरे किसान डॉक्टर वैज्ञानिक हो आप,,,
मेरे राजा बाबू हो आप ,,
पापा आपने दुनिया बनाई,,,
आप हमें लायें इस दुनिया में
किसी चीज की कमी न की,,,,
पाल पोस कर बड़ा किया,
और गलत सही को का फर्क बताया ,,,,
पापा आपने दुनिया बनाई,,,,,,,,,
हर चीज का मार्ग दिखाया।
पापा आपने पढाया ,,,
हर चीज का मार्ग दिखाया ,,
पापा आपने तो हमें पढ़ाया,,,
उंगली पकड़कर चलना सिखाया,,,,,
आपने ही हमें शिक्षा दी ,,,
और बड़ों का आदर करना सिखाया,,,
भले बुरे का मार्ग बताया ,,,
हम रोए तो आपने
छोड़कर अपना दर्द हमको दिया सहारा ,,,
हमारे आंसुओं को हमारी खुशी में,,,
आपकी खुशी यह बतला दिया,,
पापा आपने दुनिया बनाई,,,
आप ही हमारे सर्व देव के देव हो,,,
और मेरे राजा बाबू हो आप,,,,
-अभय जोशी,,,
,, पटेल चौक हल्द्वानी