July 15, 2018 1Comment

मेरे पापा

मै हूँ जैसे एक ओस की बूँद  घास पर
पर मेरे पापा के लिये हूँ मै एक नायाब मोती
जैसे वृक्ष के सहारे बढती है एक बेल
ठीक वैसे ही बढाय़ा है मेरे पापा  ने मुझे
कठिनाईय़ो की ऑधी मे ढाल बन
सदैव खडे रहे है मेरे पास ।
स्वयं को आग में जला विशिष्ठता
के सांचे में ढाला है मुझे ।
उदासियों की आंधी में खुशियों की
बारिश लेकर आये है मेरे पापा ।
ज़िन्दगी की शाम में भी दहकते
शोले है मेरे पापा ।
चाणक्य से मस्तिस्क लिए
मेरे लिए आइंस्टीन है मेरे पापा
सर्वगुण संपन्नता की खुशबू से सुशोभित
पर शिशु से भी कोमल ह्रदय वाले है मेरे पापा ।
-रोशनी पराशर
Social Share

gtripathi

1 comments

  1. छोटी सी बची लेकिन शब्द सामथ्य बडी़।यही है रोशनी के शब्दों की रोशनी।

    Reply

Write a Reply or Comment