मेरे दिल में रहते पापा
मेरी छोटी सी खुशी का
ध्यान रखते पापा,
इच्छा पूरी करते पापा।
जो खाने का मन करता वो लाते पापा,
जो पहनने का मन करता वो लाते पापा।
मुझे दुलार करते पापा,
मेरे दिल में रहते पापा।
मेरे पापा प्यारे पापा,
मेरी परछाईं बनकर रहते पापा।
-लक्षिता बिष्ट, जीआईसी गैरखेत