युवा कवयित्री एवं व्यंग्यकार मीना अरोरा ने काफी कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वे अब तक तीन किताबें लिख चुकी हैं। अमर उजाला से लेकर देश की तमाम बड़ी पत्र-पत्रिकाओं में उनके लेख छप चुके हैं। इसके अलावा वे राजस्थान, दिल्ली, गोवा, हल्द्वानी, भीमताल, नैनीताल जैसे शहरों में आयोजित सम्मेलनों में भाग ले चुकी हैं। हेलो हल्द्वानी सामुदायिक रेडियो पर उनकी कविताओं की रिकार्डिंग हो चुकी है। इन दिनों उनका उपन्यास ’एक ऐसी भी निर्भया’ काफी चर्चाओं में है।
पति- श्री सुनील अरोरा
निवास- हिमालया फार्मा, हल्द्वानी
किताबें- काव्य संग्रह: -‘शेल्फ पर पड़ी किताब’ तथा ‘ दुर्योधन एवं अन्य कविताएँ ‘
उपन्यास:-‘एक ऐसी भी निर्भया, अनेक हिन्दी पत्रिकाएँ– उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,झारखंड दिल्ली, से प्रकाशित व्यंग्य रचनाएँ । सबसे चर्चित व्यंग्य ‘गूगल/ गोकुल’तथा ‘झोलाछाप’
अन्य- हेलो हल्द्वानी सामुदायिक रेडियो में रिकार्डिंग
September 9, 2017
कोटा में भी मीना जी ने व्यंग्य के एक कार्यक्रम में भागीदारी की थीं,साथ ही एक गीत भी सुनाया था।शुभकामनाएं कि वह और आगे अग्रसर हों।
September 11, 2017
sahi kaha aapne
September 11, 2017
धन्यवाद ललित जी
गौरव जी आपका विशेष रूप से आभार
मेरी सफलता का श्रेय आप सबको जाता है