बारिश का मौसम आया है,
मन में ताजगी लाया है।
सब तरफ है हरियाली,
बगिया में खिली है फुलवारी।
नदियां भी मस्ती में झूमें,
पेड़ भी आसमान चूमंे।
लगता सब कुछ नया-नया,
बारिश का मौसम आया है।
प्रकृति का है यह बड़ा उपहार,
जो देता है खुशियां अपार।
इस उपहार को हमें है संभालना,
पल-पल इस जल को है बचाना।
रखना है धरा का ध्यान,
बारिश का मौसम आया है,
मन में ताजगी लाया है।
-हेमा पांडे, लिटिल फ्लावर स्कूल हल्द्वानी