पापा मेरे जान से प्यारे
सारे जग से हैं वो न्यारे
बहुत प्यार वो हमको करते
डांट में उनकी हम हैं डरते
सच्चाई का पाठ सिखाते
सही राह पर हमें चलाते,
कर्ता-धर्ता हैं वो घर के
वही हमारे पालनहारे
पापा मेरे जान से प्यारे
सारे जग से हैं वो न्यारे
उनके जैसे बनूंगी मैं भी
जब मैं बड़ी हो जाउंगी
इक दिन मेहनत से अपने
पैरों पर खड़ी हो जाउंगी
पापा ही तो हैं शान हमारी
और हम हैं उनके दुलारे
पापा मेरे जान से प्यारे
सारे जग से हैं वो न्यारे
-लवली भट्ट, ईलाइट पब्लिक स्कूल गौलापार