June 10, 2020 0Comment

पिता कहे या कहे विधाता


उसी के अंश है है उसी से सच्चा नाता
उन से संबंध ऐसा प्रेम के अनुबन्ध जैसा
उसकी परवरिस में अपनी जीवन सांसे पाता
उनसे है ऐसा नाता जैसे दीपक का बाती से नाता
पिता कहे या कहे विधाता

हमें उंगली पकड़ बस वहीं चलाता
अपनी गोदी में हमें घुमाता
हमारे सारे सपने सजाते
खुद से पहले हमें खिलाते
हमारे सुख में अपने सारे दुःख भूल जाते
पिता के बिन हमारा जीवन इस जगत में केसे आता
पिता कहे या कहे विधाता

पिता की उंगली पकड़ ली
तो शक्ति मैने जकड़ ली
मुफलिसी में है घर को चलाया
खुद टूटकर घर को है बनाया
सुख दुःख में गले से लगाया
घबराना मत साथ अपना बताता
पिता कहे या कहे विधाता

समाज में पिता पहचान दिलाते
जिंदगी का हर पल फूलों से सजाते
पीठ को करके बिछोना
पिता बनते हमारे खिलाना
शैतानी को नादानी माना
नूर हने आखों का माना
स्नेह से जीवन सजाता
पिता कहे या कहे विधाता

आसमा कांधे से छुवाता
पाठ जीवन के पढाता
पिता बिन मेरा जीवन इस जगत में केसे आता
सपनो की इस दुनिया में लाता
रिस्तो के सब बेड़े पार लगाता
पिता कहे या कहे विधाता

समस्या के परामर्श जैसे
पिता हैं आदर्श मेरे
पिता हैं त्यौहार भी है
मां के सब श्रृंगार भी है
जिंदगी में हर जगह हैं
पिता ऋतुओं की तरह है
जिंदगानी है सजाता
पिता कहे या कहे
विधाता

पिता के ही अंश हैं हम
पिता के ही वंश है हम
जिंदगी का जो मजा है
बिन पिता वो सब सजा है
पिता हैं तो फिक्र कैसी
जिंदगी उपहार जैसी
पिता हैं मस्तक का साया
हौसला हमारा बड़ाता
पिता कहे या कहे विधाता

दिन अभावों में बिताए
हमको सारे साधन जुटाए
सही गलत का भेद बताया
पिता दुआवो का खजाना
अपना निवाला हमे खिलाया
गिन गिन के सीढ़ी चढ़ाता
पिता कहे या कहे विधाता

सुख ,संकट के समय में
पिता हैं हमारे हृदय में
चन्द्रमा दिनमान मानो
पिता को भगवान मानो
क्या कहूं वरदान जैसे
पिता हैं भगवान जैसे
पिता का करे ऊंचा नाम
पिता के चरणो में कोटि कोटि प्रणाम
पिता हैं प्राणदाता
पिता कहे या कहे विधाता

-विनय शर्मा, कल्याणपुर पहाड़पानी नैनीताल

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment