June 02, 2020 2Comments

पापा मेरे सबसे प्यारे

हैं पापा मेरे सबसे प्यारे,
पूरे करते अरमान हमारे।
हैं वो सबके आंखों के लाल,
उन्हें देखे बिना नहीं होती,
दिन की शुरूआत।

दोस्ती उनकी इतनी गहरी,
उनके लिए प्राण की बाजी मारी।
दोस्तों के बीच….
आठ-दस दिन घर से नाता तोड़े,
जब पैसा खत्म हुआ तो घर को छोड़े।

हर गम को खुशी में बदलने वाले,
हैं पापा मेरे सबसे प्यारे।

राजमा संग भात का तो लुत्फ उठाते,
झोली बनी हो तो मुंह बनाते,
कभी किसी का बुरा न चाहते,
हैं पापा मेरे सबसे प्यारे।

-बीना पलड़िया, हल्द्वानी

Social Share

gtripathi

2 comments

  1. Reply
  2. जब पैसा खत्म हुआ तो घर को छोड़े ❌

    Sir vo ” दौडे़ ” है …

    Reply

Write a Reply or Comment