🌹🌹🙏🙏
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
🙏🙏🌹🌹,,,,क्या लिखूं में पापा ( बाबू )के लिए जिन्होंने अपने सर का पसीना पांव तक पहुँचाया कि मेरे बच्चे पल बडें हों,,,,, 🙏🙏🌹🌹🍀🍀🌸🌸
क्या पूजू उस भगवान को मैं जो पत्थर की मूरत बन बैठा,,,,,
पूजू उस इंसान को में जो मुझको इंसान बना कर हैं बैठा,,, 🌸🌸🍀🍀🙏
क्या नमन् करू तेरे रूप को प्रभु में,,,
तेरे रूप का कोई वर्णन नही,,
उस रूप को में नमन् करू
जिस रूप ने मुझको रूप दिया,,, 🌹🌹🙏🙏
क्या नही किया पापा (बाबू)
आपने मेरे सपनों को सजाने में,,,,,
एक ही सपने का वर्णन नामुमकिन है मेरी जिंदगी के जमाने में,,,, 🌻🌻🌹🌹
इस गिरती दुनिया में कौन किसका सहारा है,,,
सहारा तो बस पापा( बाबू) का है जो सहारा सबसे निराला है,,,, 🌺🌺🙏
दिन रात मेहनत कर परिवार पाले
औरो में वह दम है कहां,,,
बिना कहैं हर मांग पूरी करें पापा (बाबू) सा कोई और कहां ,,🍀🌸🍀🌷,
बच्चौं की ईच्छा के कारण
अपनी ईच्छा को रहै दबा,,
दुख में अपनी पीड़ा भूल
बच्चौं के दुख में लगा रहे दवा ,,
🌹🌹🙏🙏
,,,,,,,,,🌹पापा (बाबू),,,,,,,,,,,,🌹
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,🌹,पापा( बाबू) हैं तो सब संभव है,,,, 🌹
पापा (बाबू )है तो मां का श्रंगार हैं,,,, 🌺🌼
पापा है तो बच्चौं की सारी खुशियां अपरम्पार हैं,,,🙏🙏
पापा (बाबू) का हाथ सर पर है तो,,
बच्चौं का त्यौहार ही त्यौहार है,,,, 🌹🌹🙏🙏
,🍀🌷,पापा (बाबू )🌸🍀,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गिरती दुनिया में एक सहारा है पापा,,,,,, 🙏
दिन रात एक कर परिवार पालते है वह है पापा,,, 🙏
बिना कहै हर मांग पूरी करें वह है पापा,,,, 🙏
हमारी हर जिद पूरी करें और अपने वही पुराने कपड़ों में चल रहे है वह है पापा,, 🙏
,,,,,,🌷🌸क्या कहूं पापा( बाबू) के लिए अनमोल मोतियों से भी अनमोल हैं पापा,, (बाबू)
🌹🙏🙏कोटि कोटि प्रणाम उन चरण कमलों मैं ,,,,,,,पी. सी .जोशी,,,