June 11, 2020 0Comment

तभी तो हम सफल बनते हैं

पापा ने ऐसा प्यार दिया,
सुख-दुख पर साथ दिया,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं,
हमें अच्छे कपड़े पहनाते हैं।
दिन-रात मेहनत करते हैं,
तभी तो हम सफल बनते हैं।
ऐसे सच्चे पापा को क्यों
पापा कहने में झिझकते हैं।

कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाते हैं,
प्यारे पापा के प्यार भरे,
जो सीने से लग जाते हैं,
सच कहती हूं विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं।
प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चों के संग बच्चे पापा,
सबसे न्यारे मेरे पापा।
मेरे लिए भगवानों से भी
बढ़कर पापा।

-प्रेरणा नेगी, पीएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment