June 06, 2020 0Comment

जीवन भर रहे पिता का साया

जीवन भर रहे पिता का साया
पापा जो न होता आपका साया हमारे सर पे,
शायद आज न होते हम इस डगर पे।
जो आपने हमें है सिखाया,
वो हमेशा हमारे काम आया।

आपने हमें हमेशा सही राह दिखाई,
हम कहीं गलत रास्ते पर न चल पड़ें,
इसलिए आपने हमें हर कदम पर सही सीख सिखाई
हर किसी से है ये गुजारिश,
कभी अपने पिता का दिल न दुखाना,
हर कदम पे उनका साथ निभाना।

जब भी होगी उन्हें तुम्हारी जरूरत,
हमेशा उनके कदमों से कदम मिलाना।

-पलक भट्ट, एक्सपोंसियल हाईस्कूल, बिंदुखत्ता

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment